फिल्म ‘जी ले ज़रा’ शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है ये एक्ट्रेस,यहां देखें

| 20-12-2022 10:35 AM 27
alia_bhatt_katrina_kaif_priyanka_chopra_starrer_jee_le_zara_all_set_to_shoot
alia_bhatt_katrina_kaif_priyanka_chopra_starrer_jee_le_zara_all_set_to_shoot

Jee Le Zara Film Shooting: जल्द ही फिल्म  'जी ले जरा' (Jee Le Zara) की शूटिंग शुरू होने वाली है. इस फिल्म में  कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ नजर आने वाले हैं. इन एक्ट्रेस को एक साथ फिल्म में देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. कई कारणों की वजह से अब तक इस फिल्म पर काम शुरू नहीं हुआ है. अब, खबरें आ रही हैं कि फिल्म जल्द शूट की जाएगी और प्रेग्नेंसी डिलीवरी के बाद ये आलिया भट्ट की पहली फिल्म (Alia Bhatt first film after Pregnancy Delivery) होगी. 
 

डिलीवरी के बाद ये होगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  की पहली फिल्म!

आपको बता दें कि फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zara) जिसे जोया अख्तर (Zoya Akhtar) बना रही हैं. जैसा कि हमने आपको अभी बताया, इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) काम कर रही हैं. प्रेग्नेंसी से पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आलिया की आखिरी फिल्म थी और अब प्रेग्नेंसी डिलीवरी के बाद वो 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं. 

‘जी ले जरा की’ शूटिंग जल्द शुरू होगी?

जोया अख्तर और टीम ने 'द आर्चीज' की शूटिंग पूरी कर ली है जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और अन्य कलाकार हैं. अब, उनके पास क्रिसमस और नए साल के आसपास एक छोटा सा ब्रेक लेने का अच्छा समय है. आपको बता दें कि नवंबर के महीने में मां बनने वाली आलिया भट्ट के पास तब तक मैटरनिटी ब्रेक का काफी समय हो गया होगा. उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका चोपड़ा भी जल्द ही अपनी तारीखें देंगी ताकि जी ले जरा पर काम शुरू हो सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘जी ले ज़ारा’ की शूटिंग अगले साल अगले साल यानी 2023 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. टीम तीनों महिलाओं के साथ तारीखों का समन्वय कर रही है और फिल्म की शूटिंग के लिए सबसे अच्छा समय तय कर रही है. टीम इसके लिए बहुत उत्साहित है और फिल्म कब शुरू होगी इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.
 

jee_le_zara_film_shooting

बता दें कि अगले साल यानी 2023 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. जोया अख्तर की टीम सभी हसीनाओं की डेट्स कोऑर्डिनेट कर रही है और शूटिंग के लिए बेस्ट टाइम का चुनाव करने में लगी है. कहा जा रहा है कि जितना एक्साइटमेंत फैंस को है, उतना ही उत्साह टीम को भी है. बहुत जल्द इस फिल्म का अनाउंसमेंट भी किया जाएगा.