नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज Ray का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगी सीरीज

| 31-05-2021 3:30 AM No Views

नेटफ्लिक्स ने 28 मई को एक टीजर रिलीज किया- Ray. इस टीजर में अभिनेता मनोज बाजपायी, गजराज राव, अली फजल, के के मेनन और हर्षवर्धन कपूर नजर आए। ये लेजेंड्री फिल्ममेकर सत्यजीत रे की फिल्मों पर आधारित एक सीरीज होगी। इसलिए सीरीज का नाम Ray रखा गया है। सीरीज 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी जिसे अभिषेक चोबे, श्रीजीत मुखर्जी और वासन बाला ने डायरेक्ट किया है।टीजर में सबसे पहले सत्यजीत रे की तस्वीर दिखाई गई जिसमें वो केमरे में देख रहे है और नीचे लिखा है- 100इयर्स ऑफ रे। इसके बाद अलग अलग एपिसोड के नाम दिखाए गए और साथ ही स्टार कास्ट भी। सबसे पहले अली फजल दिखे जिसके नीचे लिखा है- Forget me Not।“ फिर केके मेनन दिखे जिनके तस्वीर के नीचे Behrupiya लिखा है। इसके बाद मनोज बाजपायी और गजराज राव नजर ट्रेन में बैठे दिखें जिनके सामने लिखा है- Hangama Hai Kyon Barpa। अंत में हर्षवर्धन कपूर नजर आएं जहां- Spotlight लिखा था।नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज Ray का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगी सीरीजइन स्टार्स के अलावा फिल्म में श्वेटा बासु प्रसाद, अनिनदिता बोस भी नजर आएंगी। बात करें सत्यजीत रे की तो वो एक फिल्ममेकर के अलावा स्क्रीप राइटर, ओथर, मेगजीन एडिटर, lyricist, म्यूजिक कंपोजर, इलस्ट्रेटर, कैलीग्राफर भी थे। उन्होंने कई बंगाली फिल्मों बनाई जो सुपरहीट रहीं। उन्होंने 36 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीते थे। साल 1979 में उन्हें 11वें मोसको इंटरनेशनल फिल्म फेसटिवल में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।