Karwa Chauth 2022: इस साल बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस मनाएंगी पहला करवा चौथ

| 09-10-2022 3:01 PM 28
celebrity_karwa_chauth

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी। बता दें एक्ट्रेस ने 27 जून को अपने परिवार में आ रहे नन्हे मेहमान के बारे में जानकारी देकर सबको चौंका दिया है. वहीं आलिया भट्ट अभी प्रेग्नेंट है. इस साल आलिया भट्ट का पहला करवा चौथ मना रही है. देखना होगा वह इस साल करवा चौथ पर चाँद की तरह किस प्रकार तैयार होगी.

कटरीना कैफ (Katrina Kaif)

एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी। दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में बड़े धूमधाम से हुआ था. बता दें इस साल एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का पहला करवा चौथ है. वह अपने करवा चौथ लुक से किस तरह विक्की को घायल करेंगी.

मौनी रॉय (Mauni Roy)

टीवी की ‘नागिन’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉय फ्रेंड सूरज नाम्बियार संग 27 जनवरी को सात फेरे लिये. मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार ने गोवा के एक पांच सितारा होटल में शादी की. बता दें कि  मौनी रॉय का भी इस साल पहला करवा चौथ है. यह पल कपल के लिए एक जादुई पल होगा.

शीतल ठाकुर मैसी  (Sheetal Thakur Massey)

शीतल ठाकुर मैसी ने 12 फरवरी 2022 को एक अतरंग समारोह में अभिनेता विक्रांत मैसी से शादी की. इस साल वह अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी.
 

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)

मुस्कान, प्यार और खुशी से भरे शाही दिखने वाले समारोह के साथ अंकिता लोखंडे ने 14 दिसम्बर 2021 को अपने लंबे समय के प्रेमी विक्की जैन के साथ शादी की. वह इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी और यह वास्तव में युगल के लिए बहुत खास पल होगा.

ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.