Monalisa Killer Dance Moves on "Pathan": मोनालिसा ने अपने डांस से जीता फैंस का दिल, शाहरुख खान के पठान सॉन्ग पर बिखेरा अपना जलवा

| 16-01-2023 1:23 PM 20
Monalisa Killer Dance Moves on "Pathan
Source : Mayapuri Monalisa Killer Dance Moves on "Pathan

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान ज़ोरो शोरों से सुर्खियों में बानी हुई हैं और शाहरुख़ के फैंस के साथ साथ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. भारत के अलावा विदेशों में भी फिल्म "पठान" को लेकर उतना ही उत्साह है. देश विदेश के बाद फिल्म का क्रेज अब भोजपुरी सितारों पर भी दिख रहा है.  

Pathan Movie - Shahrukh Khan and Deepika Padukone

मोनालिसा ने बिखेरा जलवा 

हाल ही में भोजपुरी सिनेमा और छोटे पर्दे की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा ने फिल्म पठान (Pathaan) के गाने पर वीडियो बना कर अपने फैंस को चुका दिया है. वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) की अदाएं देख उनके फैंस को पठान फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का चार्म भी फेल होता नज़र आ रहा है. मोनालिसा की बात करें तो वो शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हैं, वो किंग खान के हर गाने पर वीडियो ज़रूर बनाती हैं और अपने फैंस को एंटरटेन भी करती रहती हैं. 

मोनालिसा का वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर फिल्म पठान के गाने "बेशरम रंग" रिलीज़ होने के बाद फिल्म किसी न किसी कारण आए दिन सुर्खियों में बानी ही रहती है. अब सॉइल मीडिया पर मोनालिसा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो काफी हॉट भी नज़र आ रही हैं. वीडियो में मोनालिसा के एक से बढ़कर एक किलर मूव्स देखने को मिल रहे हैं. वो वीडियो में डेनिम शॉर्ट्स में डांस करती दिख रही हैं. 

Monalisa Dancing On Pathan Song

कैप्शन ने जीता फैंस का दिल 

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा - मैं बहुत बेसब्री से पठान का इंतजार कर रही हूं, मैं अपने जज्बात कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं...मुझे फिल्म का गाना, फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है. पठान फीवर... मोनालिसा इस वीडियो में एक शानदार बैली डांस करते नजर आ रही हैं. तो वहीं पठान का सिग्नेचर स्टेप भी मोनालिसा ने अच्छे से कॉपी किया है.