Siddharth की तस्वीर पर Aditi Rao Hydari ने किया ये कमेंट, फैंस हुए हैरान

| 19-12-2022 4:55 PM 7
Siddharth and Aditi Rao Hydari Dating?
Source : Mayapuri Siddharth and Aditi Rao Hydari Dating? 

साउथ एक्टर सिद्धार्थ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राय हैदरी के डेटिंग के चर्चे तो काफी लम्बे समय से सामने आ रहे हैं. हाल ही में दोनों की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए सामने आई हैं जिसकी वजह से उनके फैंस के बीच एक अलग बज़ क्रिएट हो गया है. सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल सफेद रंग की स्वेटशर्ट में तस्वीर शेयर की है और इससे पहले अदिति राव हैदरी की भी ऐसी ही स्वेटसर्ट पहने हुए तस्वीर सामने आई थी ऐसे में दोनों की तस्वीरों को कम्पेयर किया जाना लाज़मी है. 


तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''क्योंकि मुझे बताया गया है कि मैं पर्याप्त पोस्ट नहीं करता. इसलिए संडे ऑफरिंग!'' फैंस के लिए खास बात तो ये रही कि सिद्धार्थ की इस फोटो पर अदिति राव ने कमेंट किया और लिखा  "इंस्टाग्राम पर ईद का चांद जैसी स्थिति हो गई है." सिद्धार्थ ने भी इसका जवाब दिया और अदिति के कमेंट पर दो दिल वाले लाल इमोजी पोस्ट किए. 

Aditi Rao Hydari Commented

आपको बता दें, कि ये दोनों स्टार्स ने अजय भूपति की 'महा समुद्रम' में एक साथ काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सेट पर ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थी और देखते ही देखते दोनों काफ़ी काम समय में एक दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर मीडिया या फैंस के सामने कुछ नहीं कहा. हालांकि दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाई, लेकिन दोनों के फैंस ने दोनों को खूब पसंद किया है और प्यार दिया है और फैंस को दोनों को एक साथ देखना भी बेहद पसंद है.