Shahrukh khan's Pathan Releasing Tomorrow : फिल्म पठान ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, बाहुबली 2 के कलेक्शन से भी आगे निकली फिल्म

| 24-01-2023 1:52 PM 19
Shahrukh khan's Pathan Releasing Tomorrow
Source : Mayapuri Shahrukh khan's Pathan Releasing Tomorrow

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) से उनके फैंस कितना प्यार करते हैं ये तो आप जानते ही हैं वहीं अब शाहरुख़ एक लम्बे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं जिसके लिए उनके फैंस का एक्ससिटेमेंट देखने लायक है. शाहरुख़ के फैन उनकी इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्म पठान (Pathan) के लिए पागल हो रहे है जिसका अंदाज़ा आप फिल्म की बिकती टिकट्स से लगा सकते हैं. 

Shahrukh Khan In Pathan

 

आपको बता दें, फिल्म पठान ने देशभर में रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के दौरान एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. शाहरुख़ की ये फिल्म एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी है और इसके साथ ही पठान ने फिल्म 'बाहुबली 2' का एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. आपको बता दें, फिल्म पठान बॉलीवुड की  फिल्म है जिसे हिंदी ऑडियंस के साथ-साथ तेलुगू और तमिल में भी रिलीज़ किया जाएगा. 
 

Pathan Film Poster - Deepika and Shahrukh

 

शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने तोड़े सभी रिकॉर्ड 

लगातार विवादों में चल रही ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी और आप ये फिल्म अपने नज़दीकी सिनेमाघर में जाकर देख पाएंगे लेकिन अगर आप लक्की रहे तभी... अब आप सोच रहे होंगे भला वो क्यों ? दरअसल, फिल्म की जिस तरह एडवांस बुकिंग चल रही है उसे देखते हुए शाहरुख़ के फैंस के बीच टिकट लेने के लिए भगदड़ का माहौल बना हुआ है. इसी बीच जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक यशराज फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत की गई फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग में छह लाख 63 हजार से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है और फिल्म पठान से ये उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रिलीज़ के बाद मात्र 3 दिन में 300 करोड़ के क्लब हो सकती है जो फिल्म और फिल्म निर्माताओं के लिए बेहद चौकाने वाली बात होगी. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि फिल्म की ओपनिंग 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच होने वाली है. 

srk-deepika-besharam-rang

 

शानदार ओपनिंग से फिल्मों ने बनाए रिकॉर्ड 

पहले आई फिल्मों के रिकॉर्ड की बात करें तो फिल्म ‘केजीएफ 2’  ने 53.95 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. वहीं हिंदी फिल्म की बात करें तो फिल्म ‘वॉर’ ने पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई की थी, इसके साथ ही  फिल्म ‘संजू’ भी है जिसने रिलीज के पहले दिन 34.19 करोड़ रुपये की कमाई से रिकॉर्ड बनाया था.